Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आयुष्मान कार्ड बनवाने में शत प्रतिशत योगदान दें- ओमप्रकाश मौर्य

Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट -डॉ संजय तिवारी

साफ संदेश – बाराबंकी
ब्लाक सभागार रामनगर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ओमप्रकाश मौर्य ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग किए जाने की अपील की और श्रम विभाग के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री मौर्य ग्राम प्रधानों से रूबरू होते हुए कहा कि आप सभी लोग शासन और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं आप लोगों के सहयोग के बगैर लक्ष्य को प्राप्त किया जाना संभव नहीं है इसलिए आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा कराने में सहयोग करें। उन्होंने विभाग के द्वारा चलाई जा रही मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना ,मेधावी छात्र, रविदास शिक्षा सहायता, आवासीय विद्यालय सहायता, कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन, कन्या विवाह सहायता ,निर्माण कामगार सहायता ,शौचालय सहायता योजना, सौर ऊर्जा सहायता, चिकित्सा सहायता योजना, कामगार गंभीर बीमारी,महात्मा गांधी पेंशन सहायता, अंत्येष्टि सहायता एवं निर्माण कामगार मृत्यु , अक्षमता एवं विकलांगता व पेंशन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दें। बैठक में उपस्थित जॉइंट बी डी ओ राजेश तिवारी ने ग्राम प्रधानों से आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार अंत्योदय कार्ड धारकों सहित श्रम विभाग में पंजीकृत पात्रो के श्रम कार्ड बनाने का अभियान चला रही है। आप सभी लोग अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करें। जिससे गरीबों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सके। इस बैठक में एडीओ पंचायत राम आसरे सचिव अखिलेश कुमार दुबे मनोज कुमार मिश्रा आशीष कुमार वर्मा कमलेश कुमार यादव विजय कुमार ग्राम प्रधान राम सिंह मोहम्मद उस्मान सभाजीत सिंह सुशील कुमार यादव जगदीश यादव आशा वर्मा अशोक कुमार कंधाई लाल यादव भगौती प्रसाद यादव सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon