संतकबीरनगर। कोटेदार द्वारा राशन न मिलने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा।

विकासखंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत मेलान खुर्द के ग्रामीणों ने किया हंगामा। कोटेदार की मनमानी की वजह से पूरे ग्राम सभा के लोग कई महीनों से परेशान हैं। जो समय से राशन न मिलने के कारण काफी संख्या में ग्रामिणो ने कोटेदार के खिलाफ खुलकर विरोध किया। विधवा महिला आशा देवी ने कोटेदार की करतूत बताते — बताते रो पड़ी, की कैसे उसे कई महीनों से राशन नहीं मिल रहा है। इस तरह यदि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ पात्रों को नहीं दिया जा रहा है, तो यह सिस्टम सरकार की मंशा पर पानी फेर रहा है, धरातल पर कोई भी अधिकारी संज्ञान लेने वाला नहीं है। सूत्रों की मानें तो कोटेदार के खिलाफ अधिकारी कार्रवाही करने में कतराते हैं, क्योंकि इनसे मोटी रकम ली जाती है, यदि अधिकारियों और कोटेदार की मिलीभगत नहीं है, तो इनके खिलाफ कार्रवाही क्यों नहीं होती है। कोटेदार का खुलकर विरोध कर रहे, गुड़िया, बसंती, लक्ष्मी, राम शुकुल, रामअचल, लल्लू चौहान, राम लखन यादव, राम शब्द यादव, ईश्वर दत्त, नेबू लाल, नरेश चौहान, कपिल देव, इंद्रावती, सीता देवी, जयंती देवी आदि ग्रामीण शामिल थे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।