संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपदीय सोशल मीडिया सेल के कर्मचारियों द्वारा मौलाना आजाद इण्टर कालेज खलीलाबाद की छात्राओं को महिला संबन्धी अपराध की शिकायत को दर्ज कराने के संबन्ध में जारी हेल्पलाइन नं0 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 सीएम हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में भी जागरूक किया गया । साथ ही साथ छात्राओ को यह भी अवगत कराया जाय कि सभी थानो में महिलाओ की सुरक्षा / सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया है, जहाँ पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिलाओ की शिकायतों को सुना जाता है तथा प्राथमिकता के आधार पर समय से उनका निस्तारण कराया जाता है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे ट्वीटर, फेसबुक इत्यादिक के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने के साथ साथ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं चलाए जा रहे इंस्टाग्राम पेज spsantkabirnagar के बारे में भी स्कूली छात्राओ को अवगत कराते हुए पेज के बारे मे जागरूक किया गया तथा अधिक से अधिक छात्राओं द्वारा इस पेज (https://www.instagram.com/invites/contact/?i=1wdnn24hv57hq&utm_content=40213aa ) से जुड़कर व अपनी शिकायत इस इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से सीधे पुलिस अधीक्षक को भेजने को बताया गया ।
संतकबीरनगर पुलिस द्वारा स्कूली छात्राओं के सोशल मीडिया में विभिन्न माध्यमों के बारे में किया गया जागरूक
                


More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं