साफ संदेश
रामनगर -बाराबंकी
कोतवाली रामनगर अंतर्गत इन दिनों चोरों की पौ बारह है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल व्याप्त है | बीते शुक्रवार रात्रि ग्राम मझौनी में फिर एक बार माधुरी देवी पत्नी स्वर्गीय देवकली प्रसाद के घर पर चोरी हुई जिसमें नगदी सहित आभूषण अज्ञात चोर उठा ले गए। पीड़ित प्राथमिक विद्यालय ग्राम मझौनी में रसोईया के पद पर कार्यरत है। बताते चलें कि कुछ दिन पहले सुरजूपुर में मनीष यादव पुत्र राजकुमार यादव जो कि संयुक्त परिवार था, के यहां दीवाल काटकर चोरों ने साठ हजार रूपये नकद, 3 जोड़ी झुमकी, 1 जोड़ी बाला, तीन हाफ पेटी, तीन करधनी ,एक मांग बिंदी व पायल सहित अन्य सामान चोर ले उडे । घरवालों ने जब सामान बिखरा देखा तो हक्के बक्के हो गए। पीड़ित परिवार वालों ने डायल 112 पर फोन किया मौके पर पी.आर.बी की गाड़ी नंबर 1694 पहुंची ,पीड़ित परिवार ने सम्बंधित थाना रामनगर में मुकदमा दर्ज करने सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिया है, इसके अलावा पिछले रविवार की रात को मझौनी गांव में भी चोरों ने नकब लगाकर नगदी सहित आभूषण ले उडे़ थे | अभी गत महीने में रमवापुर तिलवारी में एक ही रात को दो घरों में चोरी हुई थी ,अगले दिन जब डफरपुर में भी लाखों की चोरी हुई किंतु क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों की पुलिस खुलासा नहीं कर सकी, ऐसी स्थिति में पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठना लाजिमी है, | क्षेत्र में हो रही चोरियों व पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है |
साफ संदेश
रामनगर -बाराबंकी
कोतवाली रामनगर अंतर्गत इन दिनों चोरों की पौ बारह है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल व्याप्त है | बीते शुक्रवार रात्रि ग्राम मझौनी में फिर एक बार माधुरी देवी पत्नी स्वर्गीय देवकली प्रसाद के घर पर चोरी हुई जिसमें नगदी सहित आभूषण अज्ञात चोर उठा ले गए। पीड़ित प्राथमिक विद्यालय ग्राम मझौनी में रसोईया के पद पर कार्यरत है। बताते चलें कि कुछ दिन पहले सुरजूपुर में मनीष यादव पुत्र राजकुमार यादव जो कि संयुक्त परिवार था, के यहां दीवाल काटकर चोरों ने साठ हजार रूपये नकद, 3 जोड़ी झुमकी, 1 जोड़ी बाला, तीन हाफ पेटी, तीन करधनी ,एक मांग बिंदी व पायल सहित अन्य सामान चोर ले उडे । घरवालों ने जब सामान बिखरा देखा तो हक्के बक्के हो गए। पीड़ित परिवार वालों ने डायल 112 पर फोन किया मौके पर पी.आर.बी की गाड़ी नंबर 1694 पहुंची ,पीड़ित परिवार ने सम्बंधित थाना रामनगर में मुकदमा दर्ज करने सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिया है, इसके अलावा पिछले रविवार की रात को मझौनी गांव में भी चोरों ने नकब लगाकर नगदी सहित आभूषण ले उडे़ थे | अभी गत महीने में रमवापुर तिलवारी में एक ही रात को दो घरों में चोरी हुई थी ,अगले दिन जब डफरपुर में भी लाखों की चोरी हुई किंतु क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों की पुलिस खुलासा नहीं कर सकी, ऐसी स्थिति में पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठना लाजिमी है, | क्षेत्र में हो रही चोरियों व पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है |
More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार