संतकबीरनगर। जनपद के मेंहदावल तहसील अंतर्गत स्थित आदर्श इंटर कॉलेज कुसुरू खुर्द विद्यालय के एक शिक्षक के खिलाफ विद्यालय के बच्चो ने मोर्चा खोल दिया। छात्रों द्वारा सड़क जाम कर नारेबाजी की गई। नारेबाजी में कहा गया, कि दारु पीना बंद करो, गुटखा खाना बंद करो। सड़क पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस प्रशासन द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया, उसके बाद प्रदर्शनकारी छात्र तितर-बितर हुए। विद्यालय के बाहर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है, कि विद्यालय के एक शिक्षक हमेशा भद्दी भद्दी गालियां देते हैं, और दारू पी कर व गुटखा खाकर आते हैं।
विद्यालय के प्रबंधक आनंद पाण्डेय ने बताया कि यदि छात्रों को कोई शिकायत हैं, तो विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक से की जा सकती है। प्रबंध तंत्र दोषियों के खिलाफ कदम उठाने में सक्षम होता है। एक गुरू और शिष्य के बीच इस प्रकार का मतभेद अच्छा नहीं है।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।