Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कोहरियावां गांव की पुन: मतगणना में ग्राम प्रधान रहमतुल्लाह दुबारा विजयी घोषित

Spread the love

संत कबीर नगर । संत कबीर नगर- सेमरियावां ब्लॉक के कोहरियावां गांव के प्रधान पद की पुन: मतगणना में रहमतुल्लाह दुबारा विजयी घोषित हुए |कोहरियावां गांव में रहमतुल्लाह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजीजुल्लाह से 1 मत से विजयी घोषित हुए थे| सिर्फ 1 मतों से चुनाव जीतने के कारण धांधली का आरोप लगाये एवं न्यायालय में मुकदमा दाखिल किये थे आज कराये गए पुनः मतगणना में रहमतुल्लाह को 405 मत एवं अजीजुल्लाह को 397 मत मिले, इस प्रकार रहमतुल्लाह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 7 मतों से विजयी घोषित हुए |

[horizontal_news]
Right Menu Icon