सेमरियावां। संतकबीरनगर नवागत खंड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह की अध्यक्षता में बुधवार के दिन बीआरसी पर परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक की आवश्यक बैठक हुई।इस बैठक में 21 आवश्यक बिंदुओं पर गहन समीक्षा कर बीइओ ने आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत हुए कार्यों और अवशेष कार्यों की समीक्षा की।साथ ही बैठक में डीबीटी, एमएडीएम खाद्य सुरक्षा और कांवर्जन कास्ट के वितरण,मीनू के अनुसार भोजन बनवाने,स्कूल रेडी नेस,निपुण लक्ष्य,साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता में बच्चों की सहभागिता बढ़ाने,समय पालन,शिक्षक डायरी का प्रयोग,बच्चों की विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने के निर्देश दिए।सभी प्रधानाध्यापक स्टॉफ के सहयोग से अपने अपने विद्यालय को निपुण स्कूल बनाने हेतु प्रेरित किया।इसके पूर्व बूधा न्याय पंचायत में तीन न्याय पंचायत के प्र अ की बीइओ की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जफीर अली अब्दुर्रहीम, राजीव उपाध्याय,रवि कुमार,लक्ष्मी नारायण,विनोद चंद,मो आजम,शोएब अख्तर,राम निवास,असरारुल हक,मनोज कुमार अनिल,हिमांशु पांडेय,आशीष गौतम,धर्मराज,मो इरफान,विकास श्रीवास्तव,सुरजन गोंड,सुशील शर्मा, खुर्शीद अहमद,शमा अजीज खान, रजिया खातून,कविता तिवारी ,मुख्तार आलम, कमालअहमद,अब्दुर्रहमान,शब्बीर अहमद,बैरागी आदि मौजूद रहे।
निपुण विद्यालय बनाने के लिए करें सार्थक प्रयास=बीइओ आशीष सिंह

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।