रिपोर्ट-कुलदीप भदौरिया

कानपुर देहात।राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, अकबरपुर कानपुर देहात में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं से प्रशिक्षित एवं उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में जनपद स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें 05 कम्पनियों एवं लगभग 250 प्रशिक्षित युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कम्पनियों के एच.आर.मैनेजरों द्वारा उपस्थिति प्रशिक्षित युवाओं का साक्षात्कार लिया गया जिसमें 32 युवाओं का रोजगार हेतु चयन किया गया। उक्त रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाली निम्न कम्पनी है- बर्धमान अक्सटाईल लि0, सेविका इण्टरप्राईजेस, सिद्व विनायक, जी.एस.इण्टरप्राईजेस, सतगुरु सॉफ्टसल्यूशन प्रा0लि0 रही। उक्त राजेगार मेला में जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 राम सिंह, जिला सेमवायोजन अधिकारी अंजलि शर्मा, एम.आई.एस.मैनेजर प्रियंका सिंह चौहान, डाटा आपरेटर प्रमोद कुमार आदि कर्मचारी व अधिकारीगण उपस्थिति रहे।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि