रिपोर्ट-कुलदीप सिंह भदौरिया

कानपुर देहात।मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने जिला चिकित्सालय महिला में एसएनसीयू नवजात बच्चों हेतु बने वार्ड का फीता काट कर शुभारंभ किया, साथ ही सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा निर्देशित किया कि नवजात बच्चां को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हा,े इसके लिए यहां पर सम्पूर्ण व्यवस्था की जाये। वहीं उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक बेहतर आज और कल के लिए कार्यक्रम ‘‘माता-पिता को जागरूक करें, स्तनपान को बढ़ावा दे‘‘ का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने हेल्दी बेबी शो 2021-22 में प्रथम पुरस्कार सड़वा थाना गजनेर निवासी रश्मि की बच्ची जिसका वजन 3 माह में 3.6 कि0ग्रा0 से 5.5 कि0ग्रा0 हुआ, इसके लिए इनको पुरस्कृत किया गया तथा बेबी किट भी उपलब्ध करायी गयी। इसी प्रकार गंगा प्रसाद का पुरवा निवासी स्वाती का बेबी जो 7 दिन का था केवल उसका वजन 3.5 कि0ग्रा0 पाया गया इसको द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। वार्ड नम्बर 1 इन्द्रानगर पुखरायां निवासी प्रतिभा जिसका बेबी 5 दिन का है उसका वजन 2.9 कि0ग्रा0 निकला इस हेतु उसे तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवजात शिशुओं को उनके अच्छी सेहत सिर्फ मॉ का स्तन पान कराना चाहिए, जो शिशु के लिए औषधि के समान होता है और उसे अनेक प्रकार के रोगों से बचाता है, मॉ के दूध में सभी खनिज, प्रोटीन, विटामिन इत्यादि भरपूर मात्रा में पाये जाते है। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, सीएमएस महिला वन्दना सिंह आदि उपस्थित रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।