Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

श्री कृष्ण जन्म से पहले इंद्रदेव प्रसन्न जमकर प्रारंभ हुई बारिश किसानों में खुशी

Spread the love

आर के मौर्य /डॉ संजय तिवारी
साफसंदेश -बाराबंकी
श्री कृष्ण जन्मोत्सव से पहले शुक्रवार के दिन शाम के समय से अच्छी वर्षा होने के कारण किसानों के चेहरे खिल उठे, क्योंकि पूरा सावन महीना बीत गया लेकिन इतनी अच्छी वर्षा नहीं हुई। भादौ माह लगते ही शुक्रवार के दिन शाम के समय से ही अच्छी वर्षा हुई कि धान के खेत में पानी भर गया जिसे देखकर किसानों के खुशी का ठिकाना न रहा। किसानों ने इंद्र भगवान के साथ साथ श्री कृष्ण भगवान की जय-जयकार करने लगे। किसान मनोहर यादव, बाल गोविंद, मदन कनौजिया, कमलेश कुमार, अंजनी अवस्थी सहित अनेकों किसानों के मुरझाए हुए चेहरे खिल उठे हैं। बार-बार उस परमपिता परमात्मा मुरलीधर की जय जयकार करते हुए कह रहे हैं कि अब लगता है कि हम लोगों की फसल अच्छी होगी क्योंकि जब से खेत में धान के पौध की रोपाई हुई थी हम लोग खेतों में पंपिंग सेट से पानी लगाते लगाते परेशान हो गए।लेकिन फसल अच्छी नहीं चल रही थी भगवान श्री कृष्ण के जन्म के पहले से ही इंद्रदेव प्रसन्न होकर जल बरसाने लगे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि श्री मुरलीधर नटवरलाल धरा पर अवतार लेने वाले हैं ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon