संतकबीरनगर। संयुक्त जिला अस्पताल में कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया गया। बुजुर्ग जगदीश त्रिपाठी के कूल्हे की हड्डी टूट जाने पर जिला अस्पताल के डॉ सोहन स्वरूप शर्मा के द्वारा कूल्हे प्रत्यारोपण का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली। इस तरह के ऑपरेशन पूर्वत में डॉ शर्मा के द्वारा किया जा चुका है। जिससे जिला अस्पताल में आर्थोपेडिक सेवाओं की बेहतरी की उम्मीद जगी है।

जिला अस्पताल की ओपीडी में हड्डी संबंधी बीमारियों की समस्याओं से जूझ रहे तमाम मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। आर्थोपेडिक सेवाओं में कूल्हा के ऑपरेशन की सुविधा मिलना गरीबों के लिए राहत भरी बात है। जनपद बखिरा क्षेत् के जसवल भरवलिया निवासी जगदीश त्रिपाठी 70 वर्षीय घर पर ही पैर फिसलने के कारण गिर पड़े थे। गिरने के दौरान बुजुर्ग के कूल्हे की हडडी टूट गई थी। परिजनों ने इलाज के लिए जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.सोहन स्वरूप शर्मा ने बुजुर्ग के कूल्हा प्रत्यारोपण की सलाह दी। इसके बाद शुक्रवार को डा. शर्मा ने बुजुर्ग के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया।ऑपरेशन के तीसरे दिन सोमवार को ही मरीज वाकर के सहारे चल दिया। जिससे मरीज के परिजन में खुशी का ठिकाना नही रहा और परिवार के सदस्यों ने डॉ को धन्यबाद कहा।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।