रिपोर्ट-अनूप कुमार मिश्र
संत कबीर नगर। संयुक्त अस्पताल में इन दिनों व्यवस्था पटरी से उतरती जा रही है। एक्स-रे मशीन में प्लेट ही नही है। करीब सप्ताह भर होने को है। अभी तक इसे दुरूस्त नहीं किया जा सका। नतीजन राहत की उम्मीद लेकर आने वाले रोगियों के जेब पर भार बढ़ गया है। अपनों को दर्द से कराहता देख तीमारदार विवश होकर निजी सेंटरों की ओर रूख कर रहे हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से गंभीर रूप से घायलों की जांच भी नही कर पा रही है क्योंकि पोर्टेबल एक्स रे मशीन का प्रिंटर ही नहीं है।

जिला अस्पताल में प्रतिदिन करीब 100 से 150 एक्स-रे होते हैं। रोगियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए दो मशीनें लगवाई गईं हैं। करीब सप्ताह भर पहले इनमें से एक मशीन की प्लेट ही नहीं है और दूसरी मशीन पोर्टेबल में प्रिंटर ही नहीं है रोगियों की बढ़ती संख्या के कारण इससे जांच नहीं हो पा रही है। नतीजन हर रोज तमाम रोगी यहां से बैरंग वापस जा रहे हैं। निजी सेंटर संचालक इसका पूरा लाभ उठा रहे हैं। एक्स-रे के लिए मनमानी फीस वसूल रहे हैं। इससे सबसे अधिक गरीबों की मुश्किल बढ़ती जा रही है।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।