Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

हल्की फुल्की बारिश में लोगों का आना जाना दूसवार

Spread the love

नाली निर्माण न होने से सड़क पर कीचड़ ही कीचड़

बाघनगर,सेमरियावा। संत संत कबीर नगर जिले के सेमरियावा ब्लॉक के अन्तर्गत बाघनगर चौराहे से लेकर लोहरौली तक नाली न बनने से सड़क के अगल बगल कीचड़ रहता है। किसी न किसी दिन कोई फिसल कर चोटिल हो जाते है दोनों किनारों पर नाली न होने के कारण लोगों के घर से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है। बता दें कि यह सड़क बस्ती ब्रिज होते हुए नेपाल सीमा तक जाने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। जिस पर सैकड़ों वाहनों का आवागमन हमेशा रहता है। बाघनगर समाजसेवी अब्दुस्सलाम पूर्व प्रमुख प्रत्याशी का कहना है कि यह सड़क महत्वपूर्ण होने के बाद भी उदासीनता का शिकार है। पहले यह सड़क इतनी जर्जर थी कि इसके निर्माण के लिए आंदोलन करना पड़ा था। तब जाकर यह सड़क बनी। उसी समय यह आश्वासन दिया गया था कि इसके दोनों तरफ नाली का निर्माण कराया जाएगा। लेकिन 10 साल से ऊपर बीत जाने के बाद भी नाली का निर्माण न कराए जाने से गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। जिससे यह सड़क फिर टूटने के कगार पर पहुंच गई है।नाली न होने के कारण हल्की सी ही बरसात में लोगों को आवागमन में परेशानी होने लगती है। यही नहीं घरों और दुकानों में भी गंदा पानी भर जाता है। बाजार निवासी सईद अहमद, अफजाल अहमद,
कुतुबुद्दीन,असलम,कैफ,राजेंद्र,वसीक अहमद, मुरारी, राजकुमार, एजाज अहमद, गोविंद , शब्बीर अहमद, बनवारी, जुम्मन अली, सुहैल, मुजफ्फर, निहाल अहमद, परहलाद, सतीश, मिन्हाज आदि लोगों ने नाली निर्माण की माग की है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon