ब्लॉक के अधिकारी जानते हुए भी आखिर चुप क्यों
सेमरियावा,संत कबीर नगर। संत कबीर नगर के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावा मे सूत्रों की माने दलालों का आवा जाहि लगी रहती है। जिसमे कुछ ब्लॉक कर्मचारियों की मिली भगत है।यह दलाल लाभार्थियों के यहां पहुंच कर आवास के नाम पर बीस हजार व शौचालय के नाम पर दो हजार की वसूली शुरू कर लेते हैं। सेमरियावा ब्लॉक परिसर में जो आते है आपने जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जो डायरेक्ट कर्मचारियों से मिलते है वो लोग कई गुना पैसा लेते है या फिर बोल देते है हमारा सिस्टम खराब फिर आखिर मे मजबूर हो कर दलालों से समर्पक करते है फिर उनका काम जल्दी हो जाता है, जो लोग दलाल या जायदा पैसा नहीं देते है उन लोगो को ब्लॉक के कर्मचारी कई चक्कर लगवाते है। आख़िर सेमरियावा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी इस मामले को कब संज्ञान में ले कर आगे की कार्यवाई करेंगे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।