चार्ज संभालते ही मीटिंग कर लिया जायजा
सेमरियावाँ,संतकबीरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी यों के क्षेत्र में बदलाव किया है।बघौली में कार्यरत आशीष सिंह को सेमरियावाँ ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।यहां पर कार्यरत विजय कुमार गुप्त को मेहदावल ब्लॉक स्थानांतरण किया गया है। गुरुवार के दिन सेमरियावाँ के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ने बीआरसी सेमरियावाँ पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया।ब्लॉक के नोडल शिक्षकों से परिचय प्राप्त कर आवश्यक बैठक कर विभागीय कार्यप्रगति की समीक्षा की।उन्होंने एमडीएम सूचना की फीडिंग, बच्चों के आधार सत्यापन,डीबीटी,कायाकल्प योजना,शौचालय,हैंडपंप,बिजली,शिक्षक डायरी के अनुसार समय सारिणी का पालन,समय पालन,विद्यालय स्वच्छता,ड्रेस बैग हेतु बच्चों एवं अभिभावकों को प्रेरित करें की नियमित बच्चे ड्रेस में आएं।शिक्षकों से संबंधित समस्याओं का निवारण भी किया जाएगा।
बैठक में नोडल शिक्षक जफीर अली,विनोद यादव,सतीश चंद तिवारी,मनोज कुमार अनिल,फूल चंद,राम निवास,सुरजन गोंड,सुशील शर्मा,खुर्शीद अहमद ,मनोज कुमार ,निसार अहमदआदि मौजूद रहे



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।