Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जिला समन्वयक निर्माण ह्रदय नारायण तिवारी ने सेमरियावा ब्लॉक के कई स्कूलों का निरीक्षण किया

Spread the love

सेमरियावां,संतकबीरनगर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी के निर्देश पर जिला समन्वयक निर्माण ह्रदय नारायण तिवारी ने बुधवार के दिन ब्लॉक के कई स्कूलों का निरीक्षण किया।पंचायत के उप चुनाव हेतु बूथ बने स्कूलों का भी जायजा लिया।छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और विद्यालय की स्वच्छता ,बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता पर समुचित ध्यान देने के निर्देश दिए।
जिला समन्वयक निर्माण ह्रदय नारायण तिवारी ने कंपोजिट विद्यालय सेमरियावां,प्राथमिक विद्यालय रूधौली,शाफियाबाद आदि का विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया।शौचालय,हैंडपंप,रैंप,बिजली,एमडीएम,विद्यालय भवन स्थिति, बाउंड्री,शिक्षक छात्र उपस्थिति का जायजा लिया।विद्यालय की साफ सफाई,बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता,बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति, समय की पाबंदी,शिक्षक डायरी,डीबीटी से ड्रेस क्रय करने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने,नियमित एसएमसी बैठक करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जफीर अली,शमा अजीज,मुबारक हुसैन,नुजहत बतूल,किरण चौधरी,सरवरी खातून,खुर्शीद जहां,महेंद्र कुमार,तय्यबा खातून,बुशरा उमर,कम्मू बेगम निसार अहमद,शैलेंद्र वरुण आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon