ब्यूरो रिपोर्ट -डॉ संजय तिवारी
साफ संदेश – बाराबंकी
करौ तैयारी अब महोबै कै, नौ लख सेना लियौ सजाय, पारस लूटौ परमालिक का, आज्ञा यह अब सबका दियौ सुनाय।यह आल्हा गायन नाग पंचमी के पावन अवसर पर गायक सहीराम पाण्डेय ढोलक मास्टर सत्यनरायन पाण्डेय और उनकी टीम की ओर से बहुत ही सुन्दर तरीके नगर पंचायत रामनगर मे प्रस्तुत किया जा रहा था।हजारो की संख्या मे बुधवार को एक बजे से शुरु हुआ कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा।प्रत्येक वर्ष नागपंचमी के अवसर पर इसका आयोजन सदियो से यहा चल रहा है स्वः रामेश्वर पाठक के आगे से चल रहे आल्हा के गायन की परम्परा को आज भी उनके पुत्र एंव नगर पंचायत रामनगर के पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक अपनी विशिष्ट कार्यशैली से जीवित रक्खे हुये है।सामाजिक परिवेश मे श्री पाठक की ओर से ऐसै विविध आयोजन कराये जाते है।यह तो मात्र एक कडी़ भर है। इस शुभ अवसर पर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी, शिक्षक कृष्ण मित्र शुक्ल, बंशीधर तिवारी, जीके शुक्ला, शिवनंदन, डॉ राजकुमार शर्मा, पंकज पाठक, लालता प्रसाद, पुजारी तिवारी, देशराज, बल्लू बाबा, गुड्डू शुक्ला, देवी प्रसाद त्रिवेदी, बाबा अरुण, मोनू पाठक, डॉ संजय तिवारी, अशोक सिंह, सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार