संत कबीर नगर । आज दिनांक 01.08.2022 को प्रभारी चौकी मगहर उ0नि0 विजय कुमार दुबे द्वारा विगत 05 वर्षों से चले आ रहे विवाद को आपसी सुलह समझौते से समाप्त कराया गया । ज्ञात हो कि स्वर्गीय दीपचंद मद्धेशिया के चार बच्चे स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार ,राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार का आरोप था कि उनके चाचा बेचन प्रसाद पुत्र रामेश्वर प्रसाद तथा प्रॉपर्टी डीलर बांके लाल यादव ने उनके हक की जमीन बेच दिया है, सभी पक्ष चौकी मगहर पर उपस्थित आये । प्रभारी चौकी द्वारा सभी पक्षों को से बातचीत करके एक दूसरे की सहमति से प्रकरण का समाधान कराया गया, दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे के प्रति गिले शिकवे दूर किये गये व पुलिस को धन्यवाद करते हुए हंसी खुशी अपने घर को रवाना हुए । पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल मिथिलेश मिश्रा, राजू यादव आनंद दुबे, राम विनय यादव का भी सराहनीय योगदान रहा ।
प्रभारी चौकी मगहर द्वारा विगत 05 वर्षों से चले आ रहे भूमि विवाद का कराया समाधान



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि