Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जूनियर कक्षाओं में अभी तक नही पहुंची किताबें, कैसे हो पढ़ाई-संजय द्विवेदी

Spread the love

संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 34 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जूनियर कक्षाओं में अभी तक किताबें नही पहुचाई गई है, जिसके कारण पठन पाठन में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। प्रकरण को लेकर बीएसए व खंड शिक्षाधिकारियो द्वारा संतोष जनक उत्तर नही दिया जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी की लापरवाही के कारण माध्यमिक विद्यालयों के जूनियर कक्षाओं में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। श्री द्विवेदी ने बताया कि सरकार के योजना के मुताबिक जनपद में 34 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा से 6 से 8 तक की कक्षाओं में पढ़ रहे 10 हजार से अधिक छात्र छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई जानी है, किंतु जुलाई माह बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी विद्यालय में किताब नही पहुंच पाई है। सरकारी किताब पाने की आशा में कोई भी विद्यार्थी बाजार से किताब नही खरीद रहे है। उन्होंने बताया कि सेमरियावां विकासखंड के नेशनल इंटर कॉलेज मुड़ा डीहा बेग,ए. एच.एग्री इंटर कॉलेज दुधारा, बेलहर ब्लाक के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पारस नगर, नागेश्वर सिंह इंटर कॉलेज कैथवलिया, आदर्श इंटर कालेज कुशुरु, आदर्श इंटर कॉलेज पचपेड़वा, किसान इंटर कॉलेज पंचपोखरी, सांथा विकासखंड के राम नरेश चौधरी इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज धर्मसिंहवा, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बौरव्यास, मेहदावल विकासखंड के जगद्गुरु शंकराचार्य इंटर कॉलेज मेहदावल, डीएवी इंटर कॉलेज मेहदावल,बगौली विकासखंड के वेणी माधव इंटर कॉलेज बखिरा, सिहटीकर विद्यालयों को भी पुस्तक नहीं मिल पाई है। हेंसर विकास खंड के सिरसी, उमरिया, धनघटा, मुखलिसपुर, नाथ नगर के भोगीपुर, सिक्टहा, हरिहरपुर, देवकली, टुमपार को भी पुस्तकें नही मिल पाई हैं। सरदार पटेल इंटर कॉलेज भादरा हीरा लाल इंटर कॉलेज खलीलाबाद नेहरू कृषक इंटर कॉलेज खलीलाबाद प्रहलादराय बालिका इंटर कॉलेज खलीलाबाद मौलाना आजाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर आचार रामविलास इंटर कॉलेज मगहर को भी पुस्तक नहीं मिल पाई है। जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने कहा है कि माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संपर्क में हूं जल्दी ही माध्यमिक विद्यालयों के जूनियर कक्षाओं में किताबे पहुंचाई जाएंगी ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon