Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

दैनिक समाचार पत्र ‘साफ संदेश’ की मासिक बैठक में सम्पादक बिरेन्द्र मणि त्रिपाठी ने किया शिरकत

Spread the love

महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जमुई के पीएनजी स्कूल में हिन्दी दैनिक समाचार पत्र साफ संदेश महराजगंज की मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें जनपद के सभी संवाददाता उपस्थित रहे।और साफ़ संदेश समाचार पत्र के सम्पादक के साथ उप सम्पादक हरीश कुमार सिंह,सह संपादक अनूप कुमार मिश्र,संरक्षक अरुण देव सिंह,प्रदेश प्रभारी,अरविंद कुमार, मण्डल प्रभारी राजू कुमार श्रीवास्तव ने शिरकत किया। आपको बताते चलें कि रविवार को हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ‘साफ संदेश’ मासिक बैठक निचलौल तहसील तथा ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पीएनजी स्कूल में सम्पादक बिरेन्द्र मणि त्रिपाठी तथा ब्यूरो चीफ श्याम सुंदर पासवान की देख रेख में संपन्न हुई। जिसमें जिले से आये सभी पत्रकार साथियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और आपस में मिल बैठकर यह निर्णय लिया कि किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न एवं उनके साथ हो रहे अन्याय बर्दास्त नही किये  जाएंगे।तथा किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न एवं फर्जी मुकदमा में फसाए जाने के खिलाफ एक जुट हो कर हम सभी पत्रकार विरोध व संबंधित अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।तथा न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।उक्त निर्णय सम्पादक बिरेन्द्र मणि त्रिपाठी तथा ब्यूरो चीफ के मार्गदर्शन में लिया गया।और पत्रकार हितों के संदर्भ में चर्चा किया गया।वहीं पर सहायक ब्यूरो औरंगजेब शेख ने कहा कि गांव तथा नगर क्षेत्र में गरीब बेबस लाचार  मजबूर पीड़ित व्यक्तियों के साथ हो रहे अन्याय को किसी भी किमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा। हमेशा सच का साथ दिया जायेगा।वही पत्रकार नागेश्वर चौधरी ने कहा कि गरीबों के हक को छिनने वाले का अपनी कलम की लेख से पर्दाफाश किया जाएगा।वही पर ब्यूरो चीफ श्याम सुंदर पासवान ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ होता हैं।सच का साथ देना और झूठ से परदा उठाना हमारा और आपका परम कर्तव्य होता है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि संस्था को आगे ले जाना और संस्था को मजबूत करने हेतु संस्था के नियमों का पालन करना और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी इमानदारी तथा निष्ठा पूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया गया। सम्पादक और ब्यूरो चीफ की मौजूदगी में महराजगंज के सभी पत्रकार साथियों को आई कार्ड गले में पहना कर सम्मानित करते हुए उनके कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने का इजाजत दी। इस दौरान मासिक बैठक में सम्पादक बिरेन्द्र मणि त्रिपाठी,ब्यूरो श्याम सुंदर पासवान, सहायक ब्यूरो औरंगजेब शेख,पत्रकार नागेश्वर चौधरी,पत्रकार गोवर्धन गुप्ता, जिला संवाददाता मुन्ना अंसारी,पत्रकार अम्बरीष शर्मा, पत्रकार धीरज प्रजापति ,पत्रकार अहमद रजा,पत्रकार विनोद कुमार यादव,पत्रकार मनीष, पत्रकार अब्दुल कलाम थ, पत्रकार विनय मिश्र,पत्रकार मुरली प्रजापति,पत्रकार अरविन्द कुमार पटेल , आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।उक्त मासिक बैठक का समापन जिला संवाददाता मुन्ना अंसारी के द्वारा किया गया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon