ब्यूरो रिपोर्ट- डॉ संजय तिवारी
साफ संदेश- बाराबंकी
सावन मास के तीसरे सोमवार पर भगवान भूत भावन शिव की नगरी श्री लोधेश्वर महादेवा समेत पूरे जनपद के शिवालयों व शिव मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर त्रिनेत्र धारी भगवान शिव का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करके सुख समृद्धि की कामना किया ।
सावन मास के तीसरे सोमवार पर जिले में भगवान भूत भावन शिव की नगरी महादेवा में लाखों की संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं ने पहुंच कर भगवान शिव के अद्भुत शिवलिंग का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भांग धतूरा बेलपत्र कनेर पुष्प गंगा जल चावल अच्छत तथा अन्य सामग्री के साथ जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करके अपनी सुख समृद्धि की कामना किया । वही सुरक्षा की दृष्टि से जनपद के आलाधिकारियों व स्थानीय थानों के पुलिस की गाड़ियां दिनभर पेट्रोलिंग करती हुई देखी गई ।
More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार