Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम ने ब्लॉक रामनगर अंतर्गत कराए गए कार्यों का निरीक्षण कर दिये संबंधित को दिशा निर्देश

Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट- डॉ संजय तिवारी

साफ संदेश- बाराबंकी

बाराबंकी जिलाधिकारी ने दल बल के साथ खंड विकास कार्यालय रामनगर का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने पेना और पुरवा तथा मातन तालाब का भी निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि शनिवार को जिलाधिकारी डा.आदर्श सिह, सी डी ओ एकता सिह, डी डी ओ भूषण कुमार ,डी सी मनरेगा ब्रजेश तिवारी, पी डी मनीष कुमार और सहायक अभियन्ता डी आर डी ए टी एन सिह ने दल बल के साथ ब्लाक मुख्यालय पहुंच कर मनरेगा की फाईलो का निरीक्षण कर कम्प्यूटर आपरेटर से आवास के बारे मे जानकारी ली।उन्होने अन्य योजनाओ की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जी ओ टैग का अवलोकन कर ए पी ओ से विन्दुवार जानकारी ली।दिवली स्थित पेना तालाब की नाप जोख से लेकर मास्टर रोलो का अवलोकन किया,यहां उन्होने ग्राम वासी जय सिंह वर्मा से तालाब यह कब से है काम नया है कि पुराना पूछताछ की।इसके बाद कटियारा स्थित पुरवा तालाब का तथा बडी़ अमोली स्थित मातन तालाब का निरीक्षण कर जानकारी ली।यहां भी उन्होने ग्रामीण से जानकारी ली।जिलाधिकारी के निरीक्षण मे खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राघुवेन्द्र पाण्डेय, नायब तहसीलदार अभिषेक यादव अवर अभियन्ता आर ई एस प्रमोद कुमार,सचिव ऋषभ पाण्डेय तकनीकी सहायक प्रमोद कुमार सहित बडी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon