संत कबीर नगर । संत कबीर नगर 29 जुलाई 2022 उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत समस्त मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार पर आधार नंबर एकत्रीकरण का अभियान दिनांक 1 अगस्त 2022 से प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैे। उन्होंने बताया कि प्राप्त निर्देशों के अनुसार निर्वाचक नामावली में पंजीकृत शत-प्रतिशत मतदाताओं का स्वैच्छिक आधार नंबर एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त गणमान्य नागरिकों/राजकीय विभाग/अर्द्धसरकारी संस्थाओं/ बैंक/डाकघर में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को अवगत कराया है कि मतदाताओं का स्वैच्छिक आधार पर आधार नंबर एकत्र करने हेतु समस्त बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा दिनांक 01 अगस्त 2022 से घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं के आधार नंबर एकत्र करने हेतु आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप फार्म-6बी में आधार नंबर एकत्रीकरण की जाएगी। उक्त के अतिरिक्त ऑनलाइन फॉर्म-6बी भरने हेतु इत्यादि के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म 6बी किए जाने के सुविधा आयोग द्वारा की गई है साथ ही मतदाताओं की सुविधा हेतु आयोग द्वारा मतदाताओं की स्वेच्छा से आधार नंबर एकत्रित कर कार्यक्रम के दौरान दिनांक 7 अगस्त 2022 (रविवार), दिनांक 21 अगस्त 2022 (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थल पर किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से अपेक्षा है कि अपनी स्वैच्छा से मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र करने हेतु निर्धारित फार्म-6बी में अपना आधार नंबर अंकित करके हार्ड कॉपी में अपने बूथ लेवल अधिकारी/तहसील पर स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों में जमा कराने का कष्ट करें तथा ऑनलाइन सुविधा का भी लाभ उठाए।
मतदाता सूची को आधार से लिंक करने के लिए समय एकत्रित कर लिए जाएं आधार कार्ड -अपर जिलाधिकारी

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश