रिपोर्ट-बी.डी.पाठक

संतकबीरनगर।विकास खण्ड नाथनगर के अंतर्गत ग्राम सभा मोल्लापुर,ग्राम सभा देवकली,ग्राम सभा महोबरा में बनाए जा रहे अमृत सरोवर का शुक्रवार को सीडीओ अतुल मिश्र ने निरीक्षण किया और समय के साथ कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर का कार्य गुणवत्ता पूर्वक के साथ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक सभी अमृत सरोवर को तैयार करा लें। इस मौके पर प्रधान राजन सिंह,प्रधान प्रतिनिधि सिद्धनाथ पाण्डेय बीडीओ नाथनगर, टी ए ,सचिव शिव प्रकाश सिंह, सचिव अभिषेक रावत आदि रहे।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि