संत कबीर नगर । आज दिनाक 26.07.2022 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरगनर सोनम कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय पर निरीक्षक पद पर प्रोन्नति पाये 1-सर्वेश राय थानाध्यक्ष दुधारा, 2- अनिल कुमार सिंह थानाध्यक्ष बखिरा, 3- संतोष मिश्रा थानाध्यक्ष बेलहरकला, 4-रमजान अली अंसारी प्रभारी चौकी कालीजगदीशपुर को उपनिरीक्षक के पद से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर निरीक्षक का बैज लगाया गया तथा बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मेहदावल श्री अंबरीश सिंह भदौरिया, क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री रामप्रकाश उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा पदोन्नति का बैज लगाकर दी गई बधाई



More Stories
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।