रिपोर्ट-हरीश सिंह
कोलकी चमरसन में मनरेगा योजना की हकीकत

बेलहर कला,संतकबीरनगर। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के सपने को कुछ ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने साकार करने का कार्य करने का काम किया लेकिन कुछ ग्राम पंचायत मनरेगा योजना केवल मजाक बना दिया है। मनरेगा के निर्माण कार्य स्वीकृत होते मस्टररोल पर ऑनलाइन मजदूर की उपस्थिति दर्ज होती है। लेकिन धरातल पर मजदूर मौजूद नहीं।दरसल मामला विकासखंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत कोलकी चमरसन का है। जहां पर ऑनलाइन मस्टररोल में

‘प्रधानमंत्री सड़क से पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौड़िया तक इंटरलॉकिंग के दोनों तरफ पटरी पर मिट्टी पटाई कार्य’ कराया जा रहा जहाँ ऑनलाइन 16 मजदूर लगाकर काम कराया जा रहा लेकिन धरातल पर देखा गया तो कोई मजदूर काम नहीं करते दिखे। इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि कहीं न कहीं मस्टर रोल में काम दिखा कर फर्जीवाड़ा करने के जुगाड़ में ग्राम प्रधान एवं अन्य अधिकारी लगे हुए हैं। वहीं जब ग्राम प्रधान से फोन पर वार्ता कर काम के बारे में जानकारी ली गयी तो उन्होंने जानकारी दिया कि इसी तरह ब्लॉक में अन्य ग्राम पंचायतों में काम हो रहा है।

जिसकी आप लोग जानकारी नहीं लेते हैं। वही काम को लेकर एपीओ से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो एपीओ ने अपने आप को मीटिंग में व्यस्त बताया।आखिर इसको क्या कहा जाय कहि ऐसा नही कि मनरेगा में भ्रष्टाचार की बड़ी सुगबुगाहट है क्योकि प्रधान का मानना यह है कि अन्य प्रधान भी इसी प्रकार मस्टररोल में कार्य करा रहे जो धरातल पर नही।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।