संत कबीर नगर । आज दिनांक 21.07.2022 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा डीसीआरबी, अपराध शाखा, एएचटीयू, आगन्तुक हेल्प डेस्क, आई0जी0आर0एस0 शाखा, जनशिकायत प्रकोष्ठ, महिला शिकायत प्रकोष्ठ, रीडर कार्यालय, आंकिक शाखा, सीसीटीएनएस, विशेष जांच प्रकोष्ठ, पासपोर्ट, जनसूचना, मॉनीटरिंग सेल, स्थानीय अभिसूचना इकाई आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शाखाओं में नियुक्त पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी की गई साथ ही समस्त शाखा प्रभारियों को रिकार्डों का सही ढंग से रख रखाव, अद्यतन करने व साफ सफाई कराने, डी0सी0आर0वी0 शाखा को अभियान चलाकर अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही कराने, क्राइम ब्रांच को लंबित विवचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष किशोर पुलिस ईकाई को पॉक्सो एक्ट व बालश्रम संबंधी मामलों में प्रभावी कार्यवाही करने, जनशिकायत व आई0जी0आर0एस शाखा को जनशिकायती प्रार्थना पत्रों का फीडबैक लेकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराने, सीसीटीएनएस शाखा को सीसीटीएनएस प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने आदि के संबंध में निर्देशित किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी दीपांशी राठौर, पीआरओ पुलिस अधीक्षक अमित कुशवाहा उपस्थित रहे ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश