Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बादलों की लुकाछिपी से चिंतित हुआ बेचारा किसान

Spread the love

अंजनी कुमार शास्त्री/ डॉ संजय तिवारी

बाराबंकी।वैसे तो इन दिनों वर्षा ऋतु चल रही है लेकिन बादलों की लुकाछिपी और तपिश भरी गर्मी, लू के समान चलने वाली हवाओं से तपती दुपहरी जेठ की दुपहरी के समान प्रतीत हो रही है| जी हां बताते चलें इन दिनों वर्षा ऋतु के सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है लेकिन अभी तक मनमाफिक बारिश नहीं हुई| यूं कहा जाए तो जितना बारिश अब तक हो जाना चाहिए उसका 20% हिस्सा भी नहीं हुआ है| जिससे किसानों के मस्तक पर चिंता की लकीरें खिंचना स्वाभाविक है |वैसे विद्वानों की माने तो 27 नक्षत्रों में से आद्रा नक्षत्र से लगाकर हस्त नक्षत्र तक वर्षा होने का योग बनता है किंतु इन दिनों पुनर्वसु नक्षत्र चल रहा है लेकिन बारिश न होने से किसान, पशु -पक्षी व अन्य जीव जंतु बेहाल हैं |सावन में इन दिनों चलने वाली तेज पुरवा हवा से बुजुर्ग लोग सूखा का अंदेशा जता रहे हैं|क्षेत्र के कई बुजुर्गों का कहना है कि सावन में जब जब तेज पुरवा हवा चलती है तो निश्चय ही वर्षा ऋतु में वर्षा नहीं होती है, इसी के फल स्वरुप खेतों में जो अब तक धान की फसल लहलहानी चाहिए वह दिखाई नहीं पड़ती, बारिश न होने की वजह से प्रत्येक वर्ष रोपित होने वाले धान का 20% भी अब तक धान के खेतों में रोपाई नहीं हो पाई है| कई किसानों का कहना है कि ऐसे ही हालात रहे तो निश्चय ही किसान जो कि अन्नदाता कहा जाता है उसकी बदहाली कोई नहीं रोक सकता है ,बताते चले कि गत रबी की फसल में गेहूं की बुवाई किसानों ने की लेकिन पैदावार कम हुई, मेंथा की फसल भी अच्छी नहीं हुई, अब खरीद में धान की रोपाई के समय वर्षा न होने के कारण एक बार फिर बेचारा किसान आसमान की तरफ टकटकी लगाकर देख रहा है और अपने भाग्य को कोस रहा है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon