ब्यूरो रिपोर्ट डॉ संजय तिवारी/ अंजली शास्त्री
साफ संदेशबाराबंकी
तहसील व थाना रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोधौरा के अरविंद वर्मा उर्फ कल्लू पुत्र सुरेश वर्मा उम्र 40 वर्ष धान की रोपाई करने गया था, देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसके घर वाले खोजते खोजते खेत को गए तो उसके परिजनों ने उसे मृत पाया । सूचना पाकर पहुंची रामनगर पुलिस ने आवश्यक लिखा पढी कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। अरविंद वर्मा उर्फ कल्लू धान की रोपाई करने अलियापुर ग्राम सभा के पास स्थित खेत को गये थे। मृतक अरविंद वर्मा उर्फ कल्लू के परिवार में विधवा मां, पत्नी व तीन पुत्रियां हैं , मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।इस समबंध में चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडे से जानकारी चाही गयी तो उनका कहना था कि पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार