संत कबीर नगर । आज दिनांक 11.07.2022 को प्रभारी निरीक्षक धनघटा कृष्ण देव सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 57 / 2022 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र तुफानी निवासी ग्राम सेमरी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर उम्र करीब 23 वर्ष को आज दिनांक 11.07.2022 समय करीब 12.10 बजे मुखबिर की सूचना पर मदरहिया चौराहे से विधिक नियमों का पालन करते हुये गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-राहुल पुत्र तुफानी निवासी ग्राम सेमरी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर उम्र करीब 23 वर्ष ।आपराधिक इतिहासः-1-मु0अ0सं0 507/21 धारा 3/5(ए)/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।2- मु0अ0सं0 57/22 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।संक्षिप्त विवरणः-विदित हो कि उक्त अभियुक्त का एक सुसंगठित गिरोह है, जो अपने आर्थिक, भौतिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु गैंग बनाकर गौतस्करी / गोवध जैसे जघन्य अपराध कारित करते हैं । गौतस्करी के अभियोग दर्ज होने व समाज में काफी भय, आतंक व साम्प्रदायिक साम्प्रदायिक सौहार्द खराब होने के खतरे तथा उक्त अभियुक्त के भय व आतंक से किसी व्यक्ति द्वारा इनके विरुद्ध इनके द्वारा किए गए गलत कार्यों की सूचना व गवाही देने से डरने के दृष्टिगत गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था । गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किए जाने के उपरान्त धनघटा पुलिस द्वारा उक्त गैंगेस्टर को आज दिनांक 11.07.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-1. प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री कृष्णदेव सिंह2. का0 बबलू प्रसाद3. का0 दीपक सिंह
धनघटा पुलिस द्वारा गौतस्करी में अभ्यस्त व गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।