संवाददाता-श्याम सुंदर पासवान
महराजगंज। जनपद महराजगंज में किसानों को शासन द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जागरूक करने और उन्हें योजना का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
प्रचार वाहन को रवाना करने से पहले जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिला समन्वयक को निर्देश दिया कि योजना के प्रचार – प्रसार हेतु नियुक्त पूरी टीम अपने तैनाती स्थल पर निवास करेगी । उन्होंने टीम को । अपना कार्यालय तहसील मुख्यालय पर खोलने का निर्देश दिया ताकि बीमा योजना के संदर्भ में किसानों की शंकाओं का समाधान किया जा सके और उन्हें योजना के संदर्भ में सभी जानकारी प्रदान की जा सके । जिलाधिकारी ने उक्त टीम को कार्यालय पर बैनर भी लगवाने का निर्देश दिया , जिस पर सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल नंबर अंकित हो । जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है , जो किसानों के लिए बेहद लाभप्रद है , किंतु जानकारी के आभाव में किसान इसका पूरा फायदा नहीं उठा पाते हैं । इसलिए प्रचार टीम कृषि विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार – प्रसार सुनिश्चित करे ।
उपनिदेशक कृषि रामशिष्ट ने बताया कि प्रचार वाहन सभी तहसीलों में जाकर ऑडियो सिस्टम के माध्यम से प्रचार प्रसार करेगा । साथ ही वाहन पर मौजूद टीम किसानों को फसल बीमा योजना के विभिन्न बिंदुओं की जानकारी देने के साथ उनकी शंकाओं का समाधान करेगी । जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रचार वाहन चारों तहसीलों के 150 गांवों में जा जाकर योजना का प्रचार करेगा । यह वाहन फरेंदा तहसील के बृजमनगंज ब्लॉक के बभनी गाँव से प्रचार शुरू करके फरेंदा ब्लॉक के मनिकौरा गाँव मे अपना प्रचार अभियान समाप्त करेगा । संपूर्ण प्रचार अभियान 10 दिनों तक चलेगा । प्रचार अभियान की रवानगी के समय उपनिदेशक कृषि रामशिष्ट और जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित