साफ संदेश-बाराबंकी
जनपद अंतर्गत विकासखंड रामनगर के ग्राम सीहामऊ में श्री शतचंडी महायज्ञ के उपलक्ष में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ क्षेत्र की माताएं बहने सिर पर कलश धारण करके कार्यक्रम स्थल से सरयू नदी पहुंचकर जल भरकर पुन: कार्यक्रम स्थल पहुंची। ज्ञात हो कि ग्राम सीहामऊ में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ की गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष में श्री शतचंडी महायज्ञ एवं मानस लीला का आयोजन पंडित राम बिहारी बाजपेई के आयोजन मे 30 जून से 8 जुलाई तक किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। महिलाओं पुरुषों व कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। कार्यक्रम आयोजक पंडित राम बिहारी बाजपेई ने बताया कि श्री शतचंडी महायज्ञ व मानस लीला की शुरुआत शुक्रवार से होनी है जिसमें देवताओं का आवाहन पूजन रामलीला का आयोजन भी होगा। इसके पश्चात 8 जुलाई दिन शुक्रवार को वेदी पूजन हवन पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ में विशेष सहयोग अजय कुमार बाजपेई, शिवम बाजपेई, लालता प्रसाद तिवारी, विष्णु कुमार शुक्ला अतिरिक्त ग्राम वासियों का है।
भव्य कलश यात्रा के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ व मानस लीला का हुआ शुभारंभ

More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार