रिपोर्ट-दिलीप कुमार भारती
कुशीनगर। थाना नेबुआ नौरंगिया अंतर्गत ग्राम सभा लीलाधर छपरा निवासी मगरू उर्फ भोलू पुत्र श्रीकांत यादव शाम करीब 8 बजे पिपरा बाजार से अपने गांव लीलाधर छपरा पहुचा ही था कि उक्त मगरू उर्फ भोलू से लीलाधर छपरा निवासी भरोसी यादव के घर वालो से कहा सुनी होने लगी।

उसके दौरान मगरू उर्फ भोलू की मार पिट शुरू हो गयी मौके हालात को भांपते हुए मगरू उर्फ भोलू के परिवार के लोगो ने 112 नम्बर पर फोन कर पुलिश को सूचना दिया मौके पर पहुची पुलिश ने घायल युवक के परिवार वालो को इलाज कराने का परामर्श देकर चली गयी परिवार के लोग उक्त घायल युवक को टैम्पो से सरकारी जिला अस्पताल पडरौना ले गए। जहाँ प्रथम इलाज के बाद डॉक्टर ने घायल युवक को गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया जिसे मेडिकल कालेज गोरखपुर ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी। जिसके बाद परिवार के लोगो ने युवक की लाश लेकर घर पहुचे जहाँ स्थानीय पुलिस भी पहुच गयी।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।