Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत,दो लोगों की झुलसने की खबर

Spread the love

अम्बरीष शर्मा साफ संदेश तहसील रिपोर्टर निचलौल

निचलौल -महाराजगंज। जनपद के तहसील निचलौल तथा थाना कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा डीगही में धान की रोपनी करने के दौरान खेत में तड़का भड़क के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा डिगही के दक्षिण टोला के रहने वाले रघुवर नायक उम्र 45 वर्ष व उसी गांव के राजेश्वर सिंह की पुत्री खुशी उम्र लगभग 17 वर्ष एक तरफ हो रही बारिश दूसरी तरफ गरज तड़का के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। सुचना मिलते ही मौके बारदात पर पहुंची पुलिस वहां मौजूद लोगों के समक्ष शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया गया है। उक्त खेत में और भी मजदूर धान की रोपाई कर रहे थे। इसी बीच अचानक मौसम खराब हुआ भारी तड़क गरज की आवाज आई और उक्त दोनों आकाशीय बिजली के शिकार हो गए।और देखते ही देखते काल की खाल में समा गए। उक्त दोनों मजदूरों को आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा मेडिकल परीक्षण कर दोनों को मृत घोषित कर दिया। उक्त मामले के संबंध में डाक्टर सत्यप्रकाश मिश्रा से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आज सुबह धान की रोपाई के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई वहीं पर निचलौल क्षेत्र में ग्राम पंचायत रौतार में भी आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूर झुलस गए हैं ।जिनका उचित उपचार चल रहा है।मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया वहीं पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है

[horizontal_news]
Right Menu Icon