Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन 19 को, होंगी खेल प्रतियोगिताएं

Spread the love

सिद्धार्थनगर। सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन 19 नवंबर को शहर में आयोजित रन फार यूनिटी से होगा। इस मौके पर भी स्टेडियम में विविध खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हैं। पूर्व में घोषित समय-सारिणी के अनुसार खेल प्रतियोगिताएं यथावत होंगी।
क्रीड़ा अधिकारी सर्वदेव सिंह यादव ने बताया कि सांसद खेल कुंभ का उद्घाटन 19 नवंबर को स्टेडियम से निकलने वाली रन फार यूनिटी से होगा। इस दिन स्टेडियम परिसर में ही वालीबाल, कबड्डी, ताइक्वांडो, एथलेटिक्स, शतरंज, खो-खो, बैडमिंटन, टेबुल टेनिस, फुटबाल प्रतियोगिताएं होंगी। जबकि बीएसए ग्राउंड पर 20 और 21 नवंबर को वालीबाल पुरुष एवं महिला वर्ग, 22 और 23 नवंबर को कबड्डी पुरुष एवं महिला, 23 एवं 24 नवंबर को ताइक्वांडो की प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा स्टेडियम परिसर में होने वाली प्रतियोगिताओं में 20 और 21 नवंबर को एथलेटिक्स, 22 और 23 नवंबर को शतरंज, 22 और 23 नवंबर को खो-खो महिला वर्ग, 20 और 21 नवंबर को बैडमिंटन पुरुष, महिला वर्ग जूनियर एवं सीनियर वर्ग, 21 और 22 नवंबर को टेबुल टेनिस पुरुष, महिला जूनियर एवं सीनियर वर्ग, 22 और 23 नवंबर को फुटबाल पुरुष वर्ग का होगा। क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन के साथ स्टेडियम में आफलाइन भी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वालीबाल के लिए रत्नेश सिंह के मोबाइल नंबर 9452085856, एथलेटिक्स के लिए सोनू गुप्ता के नंबर 7800554491, कबड़डी के लिए रवीद्र गुर्जर के नंबर 9760005085, बैडमिंटन के लिए रवि अग्रवाल, खो-खो के लिए उपेंद्र उपाध्याय के नंबर 7752863711, फुटबाल के लिए सुनील कुमार के नंबर 8318373734, ताइक्वांडो के लिए विद्यासागर साहनी के नंबर 9161612080, शतरंज के लिए अरुण त्रिपाठी के लिए नंबर 9918022274, टेबल टेनिस के लिए फरीदा सिद्दीकी 9145640127 पर संपर्क कर सकते हैं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon