Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सीओ सुनील दत्त दुबे को प्रशस्ति पत्र मिलने पर क्षेत्रवासियों ने दी मुबारकबाद

Spread the love

अम्बरीष शर्मा साफसंदेश रिपोर्टर निचलौल

निचलौल-महाराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे सर्किल निचलौल को पुलिस उपमहानिरीक्षक रविन्द्र जे. गौड़ गोरखपुर ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। जिसके बाद क्षेत्र के लोगोें ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कुशीनगर जनपद एवं अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आगमन हुआ था और गौतम बुध महापरिनिवारण स्थली दर्शन एवं पूजा अर्चना किए थे। जिसके सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर व ड्यूटी के लिए निचलौल के पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाए रखने व विवेकपूर्ण ढंग से अपने पदेन कर्तव्यों का निर्वाहन किया जिसके फलस्वरूप कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इसी के साथ गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक रविन्द्र जे गौड़ ने निचलौल पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सीओ को प्रशस्ति पत्र मिलने पर पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्रवासियों ने भी उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं दी है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon