संत कबीर नगर। ब्लाक बेलहर अंतर्गत ग्राम पंचायत छपवां में काफी दिनों से चल रहे कोटे के चयन में बहुत ही शांति पूर्वक ग्राम पंचायत छपवां प्रधान की अध्यक्षता में एवं ब्लॉक से उपस्थित कोटे की चयन समिति के अधिकारीगण की निगरानी में जनता की उपस्थिति में दो लोगों का नाम कोटे के चयन हेतु आवेदन प्रस्तुत हुआ , जिसमें प्रथम आवेदक केसरी पुत्र शीतला प्रसाद त्रिपाठी निवासी ग्राम पंचायत छपवां द्वितीय आवेदक हेमंत कुमार पुत्र राम लौट पाठक राजस्व गांव डासदीह थे।
जनता के सामने दोनों लोग प्रस्तुत हुए जिसमें भारी संख्या जनता केसरी पुत्र शीतला प्रसाद के पक्ष में खड़े थे जिस पर उपस्थित चयन समिति व प्रधान, वह प्रधान सचिव , सदस्य, प्रस्ताव पास कर कोटे के चयन को शांति पूर्वक संपन्न हुआ तथा दोनों पक्षों की सहमति से प्रस्ताव पास किये ।
मौजूद लोगों की संख्या में प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि प्रभात पाठक, प्रधान सचिव ब्लॉक से आए हुए चयन समिति के अधिकारी गण, दया पति तिवारी ,शीतला प्रसाद ,दामिका, हेमंत कुमार, संतोष तिवारी, पिंटू तिवारी, पंकज तिवारी भारी संख्या में लोगों का हुजूम रहा ।
ग्राम पंचायत छपवां में हुआ कोटे का चयन

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।