संतकबीरनगर। बखिरा थाना क्षेत्र के गांव बढ़या बाबू में मंगलवार सुबह दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।काफी दिनों से जमीन संबंधी विवाद चला आ रहा है।विवाद सुलझने का नाम नही ले रहा। हरीश कुमार सिंह का पूरा परिवार आज अपने घर की शादी में गोरखपुर चला गया था। जिसका फायदा उठाने के चक्कर में विवादित भूमि पर ध्रुव चंद्र सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह, हरिश्चंद्र सिंह पुत्र वंश बहादुर सिंह, सर्वजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, कृष्ण चंद्र सिंह,कौशल सिंह पुत्र गण सर्वजीत सिंह, पवन सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह,आकाश सिंह पुत्र ध्रुव चंद्र सिंह साकिन बढ़या बाबू आदि लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से उस जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे। जिसका विरोध शिकायतकर्ता के चाचा राजेंद्र सिंह ने किया तो विपक्षी उग्र हो गए और गाली गुप्ता देते हुए घर पर चढ़कर लाठी-डंडे से मारा पीटा गया जिससे काफी गंभीर चोटें आई हैं। जबकि हरीश सिंह ने बताया कि आज सुबह से विपक्षी गण योजना बना रहे थे। जिसकी आशंका मुझे हो रही थी। तब मैंने थाना प्रभारी निरीक्षक बखीरा को फोन करके मामले को अवगत कराया कि लोग गोलाबद्ध है और अवैध निर्माण उक्त जमीन पर कर सकते हैं। लेकिन थाना प्रभारी निरीक्षक बखिरा द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और मेरे मगहर से आगे पहुंचते ही घटना को विपक्षी गण ने अंजाम दे दिया। मेरे चाचा को अकेला पाकर अवैध निर्माण करने लगे व मना करने पर मारपीटा गया।जबकि डायल 112 नंबर पुलिस के समक्ष ध्रुव चंद आदि द्वारा राजेन्द्र सिंह को मारा पीटा गया।अब सवाल यह उठता है कि आखिर सूचना देने से पूर्व क्यो नही पहुंची पुलिस क्या विपक्षी द्वारा पुलिस से कोई तालमेल तो नही।
जमीनी के विवाद को लेकर हुई मारपीट

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।