Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में खुली बैठक में बनी विकास कार्यो की योजना

Spread the love


संतकबीरनगर। बेलहर कला ब्लाक क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतों में बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में विकास कार्यों को लेकर खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गांव में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।


बृहस्पतिवार को बेलहर कला ब्लाक के बभनी स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में ग्राम प्रधान राधेश्याम मौर्य की अध्यक्षता में खुली बैठक हुई। इसमें सत्र 2022-2023 में होने वाले कार्यो की कार्ययोजना की खाका खीची गई।साथ ही प्रधान राधेश्याम मौर्य के द्वारा ग्रामीणों से भी गाँव के विकास के कार्यों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, नाली निर्माण, खड़ंजा, सीसी रोड,विधवा, विकलांग पेंशन और राशन कार्ड सहित आदि विकास कार्यों की कार्ययोजना बनाई गई।इस दौरान  ग्राम पंचायत सचिव सुशील कुमार तथा ग्रामीण वीरेंद्र सिंह,बृजकिशोर, बाबूराम गौड़,गिरजेश,मोती लाल, राजाराम, सुनीता,संगीता,चन्दा, मीना देवी सहित आदि लोग मौजूद रहे।


 इसी क्रम में ग्राम पंचायत बरगदवा कला के पंचायत भवन में सचिव विपिन चन्द व ग्राम प्रधान हबीबुन्निशा की अध्यक्षता में ग्रामसभा की खुली बैठक आयोजित हुई।

समें  ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों की योजना तैयार की गई। खुली बैठक में ग्राम पंचायत के एकत्रित ग्रामीणों के बीच ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, पानी निकासी के लिए नाला निर्माण, सीसी निर्माण, खड़जा, विधवा, विकलांग पेंशन और राशन कार्ड सहित दूसरे विकास कार्यो को लेकर चर्चा हुई।

इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शमीम अहमद वसीर अहमद,रियाज अहमद,शमशुल हक,अनीता, किताबुन्निशा, सर्वजीत,मुकीम,मुस्ताक,राम उजागिर, राजेन्द्र प्रसाद,मु०शकीर,पिन्टू लाल,शोभा देवी,कोइली देवी,प्रेमा देवी,मालती देवी,शकुंतला सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon