संत कबीर नगर । संत कबीर नगर, 25 मई 2022 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनाँक 29.05.2022 को जनपद न्यायालय संत कबीर नगर में आर्बिट्रेशन (मध्यस्थता) के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लक्ष्मी कान्त शुक्ल की अध्यक्षता में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उक्त विशेष लोक अदालत में ऐसे समस्त मामले,जो आर्बिट्रेशन निष्पादन वादों से संबंधित हैं तथा जनपद न्यायाधीश एवं अन्य अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालयों में लंबित हैं, सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए जायेंगे। इस संदर्भ में समस्त संबंधित न्यायालयों द्वारा पक्षकारों को नोटिस जारी किए जा रहें हैं। आम जनता जिनके ऐसे मामले न्यायालयों में लंबित है, दिनाँक 29.05.2022 को विशेष लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर करा सकते हैं। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा दी गयी।
29 मई 2022 को न्यायालय परिसर में लगेगी विशेष लोक अदालत



More Stories
द्वाबा महोत्सव के लिए शासन ने जारी किए 20 लाख रुपए
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद