संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक जनपद डा0 कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात अंशुमान मिश्रा पर्यवेक्षण में

“यातायात माह नवम्बर 2021” के दृष्टिगत को यातायात नियमों के जागरूकता के क्रम प्रभारी निरीक्षक यातायात बृजेश कुमार यादव द्वारा मेंहादवल बाईपास चौराहे पर परिवहन निगम, प्राइवेट बस, जीप, टेम्पों के चालकों / परिचालकों के निःशुल्क (आँख, कान, बीपी, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण) स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सक डॉ0 शिवानन्द सिंह व अन्य चिकित्सकों की टीम द्वारा वाहन चालकों / परिचालकों / यातायात पुलिस कर्मियों आदि का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उचित स्वास्थ्य सलाह दी गयी तथा दवाओं का वितरण किया गया । इस मौके पर हे0कां0प्रो0 भोला प्रसाद, हे0कां0प्रो0 अरविन्द दुबे, हे0कां0 गिरजेश यादव, कां0 अजय पाण्डेय।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि