संवाददाता अम्बरीष शर्मा साफसंदेश तहसील रिपोर्टर निचलौल
ठूठीबारी-महराजगंज।पुलिस अधीक्षक महाराजगंज डाक्टर कौस्तुभ के निर्देशानुसार जनपद में अवैध नशीली दवाओ के तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा था।जिस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण व सीओ सुनील दत्त दूबे के कुशल नेतृत्व में व अरूण कुमार दूबे तथा एसएसबी टीम औषधि निरीक्षक की टीम द्वारा दिनांक 11.05.2022 को समय करीब 23.45 बजे मुखबिर खास की सूचना पर थाना ठूठीबारी क्षेत्रान्तर्गत कस्वा ठूठीबारी पीलर संख्या 506/11 के पास से एक अभियुक्त को 48 एम्पुल नुफिन इन्जेक्शन नशीली व 48 एम्पुल सेराजैक इन्जैक्शन नशीली के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 सं 0 66/2022 धारा -8/22 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।जिस
अभियुक्त को गिरफतार किया गया उसका नाम सुदर्शन तिवारी पुत्र तोयानाथ तिवारी स्थाई पता जिला कास्की नगर पालिका लेखनाथ वडा न ० 12 अस्थाई पता जिला कास्की मा 0 ना 0 पा 0 पोखरा बडा नं0-30 अपनी उम्र करीब 33 वर्ष बरामदगी का विवरण 48 एम्पुल नुफिन इन्जेक्शन नशीली व 48 एम्पुल सेराजैक इन्जैक्शन नशीली ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम उपनिरीक्षक अरूण कुमार दूबे , थाना ठूठीबारी , ह० का० राजेश सिंह , हे० का० विक्रम बहादुर सिंह , का०सोनू कुमार थाना ठूठीबारी , मु० आ० रविकान्त सविता एसएसबी ठूठीबारी , आ० एम० शिवा एसएसबी ठूठीबारी ।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश