Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

प्राचीन पोखरे पर छठ्पूजा के अवसर पर किया गया भव्य गंगा आरती

Spread the love

रिपोर्ट-धर्मेंद्र कुशवाहा

कुशीनगर।छठ पर्व को लेकर नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र सहित जनपद के लगभग सभी क्षेत्रों में बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस व्रत को कर रहे व्रतिय महिलाएं ने बुधवार की शाम को डूबते हुवे भगवान सूर्यदेव को पहला अर्घ्य दिया। महिलाओं के द्वारा छठ् घाट पर छठी मईयां के गीत गूंजते रहे। इस बीच दूसरा और अंतिम अर्घ्य गुरुवार की सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य देंकर व्रत को पूरा किया जाएगा।
छठ पर्व को लेकर नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत स्थित नौरंगिया तिराहे के पास प्राचीन शिव मंदिर के परिसर में स्थित पोखरे पर श्री रुद्र शक्ति सेवा ट्रस्ट के द्वारा 11सौ दिप प्रज्वलित करके गंगा आरती किया गया। इस दौरान बनारस से आये हुवे पंडित विद्वानों के एक समूह के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया।


रुद्र ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा पूर्व से सुनियोजित कार्यक्रमो के चलते पोखरे को साफ सफाई करवाकर उसकी सजावट भी किया गया। व्रतिय महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किया गया था। वही पर आगन्तुको के लिए राजेशमणि इंटरमीडिएट कालेज और सरस्वती देवी महाविद्यालय नौरंगिया के तरफ से निःशुल्क जलपान और चाय पानी का व्यवस्था किया भी गया। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय थाने की पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे। आयोजक टीम के सदस्यों ने बताया कि रात्रि में विशाल भगवती जागरण भी करवाया जाएगा। वही गुरुवार की सुबह अर्ध्य देने वाली महिलाओं को अर्ध्य दिलवाने के लिए विशेष रूप से योग्य ब्राह्मणों को बुलाया गया है। पोखरे के इर्द गिर्द हजारो की भीड़ के चलते मेले के जैसा माहौल बना हुवा है

[horizontal_news]
Right Menu Icon