Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

छठ पूजा में नरवा पुल गगनई राव महिलाओं के बीच पहुंची भाजपा नेत्री नीतू सिंह

Spread the love

संतकबीरनगर।संतान की लंबी उम्र व परिवार के सुख समृद्धि की कामना के साथ बुधवार को ब्रती महिलाओं ने छठ पर्व पर निर्जल व्रत रख डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस अवसर पर नरवा पुल गगनई राव में छठ ब्रती महिलाओं के बीच पहुंची भाजपा नेत्री नीतू सिंह एवं शिवमूरत निषाद । अपने बीच भाजपा नेत्री नीतू सिंह को देखकर छठ ब्रती महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे छठ घाट पर नीतू सिंह ने छठ ब्रती महिलाओं के साथ माथा टेका एवं महिलाओं के साथ डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दी तत्पश्चात छठ ब्रती महिलाओं को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी । उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के तहत हर महिला को हर काम में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी मिल रही है महिलाएं अब कमजोर नहीं है, बातचीत में उन्होंने कहा कि अपने पूजनीय ससुर स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह के पद चिन्हों पर चलकर क्षेत्र की जनता का सेवा कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी।


तीन दिन से ब्रत रह रही महिलाओं ने छठ माता को गन्ना,फल,फूल,व तमाम प्रकार के मिष्ठान आदि अर्पित कर अपने पुत्रो के लम्बी उम्र की कामना की। दो दिन के कठिन निर्जल ब्रत के बावजूद भी महिलाओं के चेहरों पर पूजा के प्रति काफी उत्साह दिख रहा था, कुछ परिवारो में पुरुष भी ब्रत रखे हुए है डूबते हुवे सुर्य को अर्घ्य देने के बाद महिलाओ ने मंगलगान की बाकी लोग बैंड बाजा,डीजे पर नाचते गाते देर रात घर पहुचे। दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भोर में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने पुनःमहिलाएं घाट पर पहुचेंगी। रात करीब दो बजे से ही ब्रती महिलाओं का घाट पर आना जाना शुरू हो जाएगा। उगते हुए सूर्य की अर्घ्य देने के बाद महिलाएं जल ग्रहण कर उपवास तोड़ेंगी। गगनई राव नरवा पुल पर भक्तो की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली वही दूसरी तरफ ब्रती महिलाओं के साथ आये अन्य महिलाएं भी अपने-अपने मन्नते मांग कर छठ पूजा ब्रत रहने का ब्रत लिया। इस अवसर पर गगनई राव से नरवा पुल तक लाइट,टेंट, कुर्सी आदि सारी व्यवस्थाएं नीतू सिंह एवं शिवमूरत निषाद के द्वारा किया गया इस पुनीत कार्य से क्षेत्र के लोग नीतू सिंह एवं शिव मूरत निषाद की काफी प्रशंसा कर रहे हैं ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon