पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के अंतर्गत परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 03 मामले आये, सभी मामलों में सुलह समझौता करवाया गया ।
आज दिनांक 08.05.2022 को लंबे समय से पति पत्नी और ससुराली जन में चले आ रहे विवाद 1- रीना वर्मा पत्नी राजेश वर्मा व द्वितीय पक्ष राजेश वर्मा पुत्र कमलेश वर्मा निवासीगण बभनी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर, 2- जैनब खातून पुत्री अकील निवासी केरुमुआमाफी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष नूर मोहम्मद अली पुत्र मुस्लिम निवासी रामगंगौली थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर, 3- राधिका पत्नी महेन्द्र व द्वितीय पक्ष महेन्द्र पुत्र राधेश्याम निवासीगण जमुहर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर, उक्त तीनों परिवारों के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर था, दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर महिला थाना पर बुलाकर दोनों पक्षों के मध्य व्याप्त मनमुटाव को दूर कराते हुए सुलह समझौता कराया गया । आपस में समझौता हो जाने के बाद खुशी खुशी एक साथ पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी लोग अपने-अपने घर को रवाना हुए । इस तरह प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व उनकी टीम द्वारा 03 परिवारों को बिखरने से बचाया गया ।
More Stories
आगामी त्यौहार नवरात्रि व दशहरा के दृष्टिगत थाना धनघटा पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च
विधान परिषद सदस्य, जिलाध्यक्ष भाजपा, विधायक मेहदावल व विधायक धनघटा द्वारा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू इण्डिया@2047 एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काट कर किया गया भव्य उद्घाटन/शुभारंभ।
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।