करनैलगंज, गोण्डा। क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को श्री विद्वत परिषद संस्कृत महाविद्यालय करनैलगंज में छात्र छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया। श्री विद्वत परिषद संस्कृत महाविद्यालय करनैलगंज में एक कार्यक्रम आयोजित करके स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संत शरण त्रिपाठी एवं कन्हैयालाल वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में महाविद्यालय के प्रबंधक अमित सिंघानिया ने कहा कि आज संस्कृत बोलने वाले तो बहुत कम बचे हैं लेकिन संस्कृत पढ़ने वालों को भी हेय दृष्टि से देखा जाता है जबकि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। उन्होंने कहा कि आज हम अपनी सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत और अपनी संस्कृति को भूलकर पाश्चत्य संस्कृति का अनुसरण करने में गर्व महसूस कर रहे हैं जो हमें पतन के गर्त में ले जा रहा है। उन्होंने संस्कृत भाषा के उत्धान पर बल देते हुए शासन द्वारा स्मार्टफोन बांटने पर प्रसन्नता व्यक्त की। स्मार्टफोन वितरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ संत शरण त्रिपाठी ने बताया कि कुल 59 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया जाना है जिनमें से आज मात्र 24 छात्र छात्राओं को वितरित किया जायेगा। विधायक अजय कुमार सिंह ने कहा कि संस्कृत के छात्रों को भी स्मार्टफोन मिलना सुखद है और इसके लिए शासन की जितनी प्रशंसा की जाये कम है। उन्होंंने स्मार्टफोन पाने वालों से उसका सदुपयोग अपने ज्ञान वृद्धि में करने की अपील की। विधायक श्री सिंह ने इस महाविद्यालय की जर्जर स्थिति को देखकर चिंता व्यक्त की तथा सबके सहयोग से इसके जीर्णोधार की अपील भी की। इस मौके पर नपाप के पूर्व अध्यक्ष रामजीलाल मोदनवाल, अशोक सिंघानिया, प्रमोद सिंघानिया, सूरज सिंह, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू सिंह व विवेक सिंह, सूरज सिंह, अशोक सिंह, राघवेन्द्र शुक्ल आदि मौजूद रहे।खबर नम्बर 2राजस्व विभाग के अधिकारियों से त्रस्त होकर पीड़ित अपने परिवार वालों के साथ तहसील परिसर में आत्महत्या करने के लिए मजबूरकरनैलगंज गोंडा। तहसील केअंतर्गत ग्राम सभा सोनवर निवासी रामकुमार पुत्र रामचंद्र पाल जो उत्तर प्रदेश सरकार के सभी पात्रता सूची में होने के बाद उसे कोई सरकारी लाभ नहीं मिला अगर मिला तो तहसील कर्नलगंज के अन्तर्गत राजस्व अधिकारियों की अवहेलना।रामकुमार अपने मेहनत मजदूरी करके अपने पैतृक खपड़ैल घर को गिरा कर एक छोटा सा आशियाना बनाना चाहता था लेकिन सरकारी अधिकारियों की मिली भगत से जालसाजी कागजात तैयार करके उसके घर आ कर धमकाते और तो और उसे बाबा के बुलडोजर की धमकी भी दे गए और यह बात जब मीडिया को पता चला मीडिया वाले रामकुमार के घर जा पहुंचे और जब रामकुमार से बातचीत करने के बाद तहसीलदार से दूरभाष पर संपर्क किया तो तहसीलदार महोदय अनजान बन कर बताया कि मुझे जानकारी नहीं है जबकि रामकुमार के पास तहसीलदार महोदय का मौके पर रहकर पैमाईश के बारे में बात चीत करने का वीडियो उपलब्ध है। इन लोगों से परेशान होकर राम कुमार इस चिलचिलाती धूप में अपने बच्चो के लेकर कहां जाय और क्या करे इससे मजबूर होकर तहसील परिसर मे अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने को मजबूर है।खबर नम्बर 3सफाई कर्मचारियों की मनमानी से त्रस्त ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर किया नारेबाजीकरनैलगंज गोंडा। सफाई कर्मचारियों की मनमानी ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। प्रतिमाह वेतन लेकर सफाई कार्य न करना इनकी आदत बन गई है। मगर सब कुछ जानते हुये भी अधिकारी अनजान हैं। विकास खंड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम निंदूरा में सफाई कर्मचारी की मनमानी को लेकर युवाओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी किया। युवाओं का आरोप है कि अधिकारियों की उदासीनता के कारण गांव में तैनात सफाई कर्मचारी सफाई कार्य करने नही आ रहे हैं। जिससे नालियां जाम होकर बजबजा रही हैं। जल निकासी बाधित हो रही है, पूरे गांव में गंदगी की भरमार है। जिससे मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। यदि सफाई व्यवस्था पर ध्यान नही दिया गया तो अनेकों प्रकार की बीमारी फैल सकती है। इकराम खां, इब्ने अली खां, नजीम, अल्तमश, अब्दुल रहमान, समीर आदि युवाओं ने नालियों की नियमित सफाई कराने की मांग की है। ग्राम प्रधान निंदूरा से वार्ता करने का प्रयास किया गया मगर उनका फोन नही उठा। सहायक विकास अधिकारी सतीशचन्द तिवारी का फोन पहुंच से बाहर बता रहा था। खंड विकास अधिकारी रामआज्ञा मौर्य ने बताया कि एडीओ पंचायत से जानकारी लेना पड़ेगा कि वहां कोई सफाई कर्मचारी तैनात है या नही।
संस्कृत महाविद्यालय में विधायक ने बांटे स्मार्टफोन

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।