Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

राष्ट्र के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल

Spread the love

श्रम मंत्री अनिल राजभर ने चितौरा में बन रहे महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का किया निरीक्षण

बहराइच। प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री ने मंगलवार शाम को जिलाधिकारी के साथ चित्तौरा में बन रहे महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए मंत्री ने कहा कि वर्ष 2023 तक स्मारक स्थल बनकर तैयार हो जाएगा। यह पूरे राष्ट्र के लिए गौरव की बात होगी प्रदेश सरकार के श्रम और सेवायोजन एवं समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर मंगलवार शाम को चित्तौरा पहुंचे। उन्होंने जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी व अन्य अधिकारियों के साथ चित्तौरा झील के तट पर स्थित महाराजा सुहेल देव के स्मारक स्थल पहुॅच कर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री राजभर ने स्मारक स्थल एवं चित्तौरा झील की निर्माणाधीन विकास परियोजना मन्दिर, घाट, महाराजा सुहेल देव की मूर्ति, भव्य द्वार, पार्किंग स्थल, बाउण्ड्रीवाल इत्यादि कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति का जायज़ा लेते हुए कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। मंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें।निरीक्षण के दौरान राजभर ने कार्य कर रहे मजदूरों से जानकारी प्राप्त करते हुए सहायक श्रम आयुक्त सिद्धार्थ मोदियानी को निर्देश दिया कि यदि किसी श्रमिक का पंजीकरण न हुआ हो तो उसका पंजीकरण करा दें तथा सभी श्रमिकों को उनकी पात्रता के अनुसार विभागीय योजनाओं से आचछादित किया जाय।उन्होंने कहा कि विगत वर्ष नवम्बर माह में उनके द्वारा स्मारक स्थल का निरीक्षण किया गया था। आज आने पर उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतना तेज़ी से काम चल रहा है। उन्होंने कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया साथ डीएम व एसएसपी द्वारा किये जा रहे पर्यवेक्षण कार्य की सराहना भी की गयी। उन्होंने कहा कि यह शानदार स्मारक अगले साल तक बन कर पूर्ण हो जायेगा।स्मारक स्थल आकर्षण का केन्द्र होगाडीएम डॉ. चन्द्र ने कहा निर्माण पूर्ण हो जाने पर यह आस-पास के क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए स्मारक स्थल आकर्षण का केन्द्र होगा। डॉ. चन्द्र ने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर यह स्मारक जिले में पर्यटन के विकास में मुख्य भूमिका निभायेगा। इतिहास पुरूष को श्रद्धाजंलि देने के लिए यहां पर आने वाले लोगों से जिले का विकास भी होगा। इस अवसर पर विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, अधीक्षक अभियन्ता विद्युत मुकेश बाबू सहित अन्य सम्बन्धित विभागों व कार्यदायी संस्था के अधिकारी, ग्राम प्रधान तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon