कुशीनगर । जनपद के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया ग्राम सभा चखनी भोज छपरा मलाही टोला मे रहने वाले लोगों मे हेमंती देवी सुभावती देवी सुमित्रा देवी तारा देवी भुजिया देवी रजनी देवी अनीता देवी चंद्रिका किस्मती देवी कालिंदी देव दूर पति देवी स्वामीनाथ सैनी रोहित साहनी राम बच्चन लालजी साहनी कुंती देवी के साथ-साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगवंत पाल के द्वारा क्या बताया गया कि हमारे ग्राम सभा के इस टोले में लगभग 10 वर्षों से आंगनबाड़ी वह सहायक कार्यकत्री के द्वारा बच्चों का बाल पोषाहार व रसद सामग्री के वितरण प्रणाली में घोर अनियमितता किया जाता है इस टोले में लगभग 10 वर्षों से आज तक सरकार के द्वारा दिए जाने वाला बच्चों का बाल पोषाहार व रसद सामग्री के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जाता है आंगनबाड़ी व कार्यकत्री से कहे जाने पर हिला हवेली किया जाता है ग्रामीणों में बाल पोषाहार न मिलने के कारण आक्रोश व्याप्त है जो जांच का विषय है
बाल पोषाहार न मिलने से आंगनबाड़ी व कार्यकत्री के वितरण प्रणाली पर ग्रामीणों ने लगाया घोर अनियमितता का आरोप

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित