कुशीनगर । जनपद के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया ग्राम सभा चखनी भोज छपरा मलाही टोला मे रहने वाले लोगों मे हेमंती देवी सुभावती देवी सुमित्रा देवी तारा देवी भुजिया देवी रजनी देवी अनीता देवी चंद्रिका किस्मती देवी कालिंदी देव दूर पति देवी स्वामीनाथ सैनी रोहित साहनी राम बच्चन लालजी साहनी कुंती देवी के साथ-साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगवंत पाल के द्वारा क्या बताया गया कि हमारे ग्राम सभा के इस टोले में लगभग 10 वर्षों से आंगनबाड़ी वह सहायक कार्यकत्री के द्वारा बच्चों का बाल पोषाहार व रसद सामग्री के वितरण प्रणाली में घोर अनियमितता किया जाता है इस टोले में लगभग 10 वर्षों से आज तक सरकार के द्वारा दिए जाने वाला बच्चों का बाल पोषाहार व रसद सामग्री के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जाता है आंगनबाड़ी व कार्यकत्री से कहे जाने पर हिला हवेली किया जाता है ग्रामीणों में बाल पोषाहार न मिलने के कारण आक्रोश व्याप्त है जो जांच का विषय है
बाल पोषाहार न मिलने से आंगनबाड़ी व कार्यकत्री के वितरण प्रणाली पर ग्रामीणों ने लगाया घोर अनियमितता का आरोप
                


More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं