संत कबीर नगर । संत कबीर नगर 04 मई 2022 शासन के निर्देश के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत अमृत सरोवर निर्माण कार्य ग्राम पंचायत जिगिना विकास खंड सेमरियावां में सदर विधायक सदर अंकुर राज तिवारी द्वारा विधि विधान से पूजन कर शुभारंभ करते हुए उपस्थित लोगो को अमृत सरोवर के विषय में जानकारी दी गयी। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी जी द्वारा उपस्थित जनसमूह को बताया गया कि केंद्र/राज्य सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश की अति महत्वकांक्षी योजना, अमृत सरोवर निर्माण कार्य योजना चलाई जा रही है। इस सरोवर के वन जाने से ग्राम जिगिना में पशु-पक्षियों सहित आम जनमानस के उपयोग के दृष्टिगत सरोवर बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र/राज्य सरकार एसे महत्वकांक्षी योजना को चलाकर ग्राम सभाओं में मनरेगा के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को आर्थिक लाभ के साथ-साथ पशु-पक्षियों को पानी-पीने आदि की शुलभता आदि भी उपलब्ध होगी और जल संचय को भी बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सेमरियांवा हरिपूजन सिंह, ए0डी0ओ0 पंचायत असदुल्लाह, ग्राम पंचायत सचिव रजनी सिंह, ए0पी0ओ0 मदन गोपाल, ग्राम प्रधान योगेन्द्र निषाद, ग्राम प्रधान धीरज पाण्डेय, विकास चौधरी सहित सम्मानित नागरिक आदि उपस्थित रहें|
सदर विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा ग्राम जिगिना में अमृत सरोवर निर्माण कार्य का किया गया शुभारम्भ
                


More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं