प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार भी मिलने की संभावना
राकेश कुमार मिश्रा -संवाददाता
शिवली मैथा । कानपुर देहात *3 मई 2022* तहसील मैथा कानपुर देहात के अंतर्गत वर्ष 2017 में मरहमताबाद हवाई पट्टी का निर्माण किया गया था। जहां पर वर्ष 2018 व 2019 में छोटे हवाई जहाज ट्रायल के रूप में उतारे गए थे इसके बाद धीरे-धीरे इस हवाई पट्टी की ओर उदासीनता के कारण इसका रखरखाव प्रभावित होने लगा। और अरबों रुपए की लागत से बनी यह हवाई पट्टी बदहाल स्थिति में पहुंच गई । जिसका प्रयोग स्थानीय नागरिकों द्वारा बाइक चलाने और जानवर चराने हेतु किया जाने लगा, क्योंकि रखरखाव के अभाव में यहां के अधिकांश भूभाग पर जंगल उग आया था। कुछ समय पहले सरकार द्वारा ऐसी हवाई पट्टियों को लीज पर देने की योजना बनाई गई ,जिसके कारण इस उपेक्षित पड़ी हवाई पट्टी की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित हुआ । कुछ दिन पूर्व नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा एक टीम गठित करके यहां पर भेजा गया था, टीम द्वारा यहां का बारीकी से निरीक्षण करके एयर ट्रेफिक कंट्रोल रूम ,प्रशिक्षण भवन के साथ-साथ स्टाफ हाउस, गेस्ट हाउस बनाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। जिससे यह हवाई पट्टी संचालन की स्थिति में आ जाएगी नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा इस हवाई पट्टी का सुधार करने के बाद यहां के युवाओं के सपनों को साकार होने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। फ्लाइंग क्लब या विमानन कंपनी के द्वारा इसे लेने पर यहां प्रशिक्षण के साथ-साथ यात्रियों को यात्रा की भी सुविधा मिलने की संभावना होगी इस हवाई पट्टी के लीज पर दिए जाने से रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित